प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के बाली में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान PM ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाली आने के बाद हर भारतीय को एक अलग ही अनुभूति होती है और मैं भी वही महसूस कर रहा हूं। जिस जगह के साथ भारत का हजारों वर्षों का रिश्ता रहा हो, जिसके बारे में सुनते रहते हो। पीढ़ी दर पीढ़ी उस परंपरा को आगे बढ़ाया पर कभी ओझल नहीं होने दिया।
जब पीएम मोदी ने इंडोनेशिया में कहा, आप इंदौर आइए....
मध्यप्रदेश के इंदौर की चर्चा आज विदेशों तक हो रही है। स्वच्छता में देश में नंबर वन रहने वाले इंदौर की तारीफ पीएम मोदी ने इंडोनेशिया में की है। पीएम मोदी जी-20 देशों की समिट (G20 Summit 2022) में हिस्सा लेने गए हुए हैं। यहां भारतीयों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी को इंदौर आने का न्योता दिया है।
Post a Comment