धार- एक विडियो वाइरल हो रही है जिसमे एक लडकी प्रदेष के उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव को रेपिस्ट बोल रही है। दरअसल यह विडियो बदनावर की होटल प्राची श्री रिसोर्ट का है। जहा यह लडकी बगैर होटल मेनेजर की सहमति से होटल मे रूक गई थी जब इस पर होटल प्रबंधक ने आपत्ति ली तो उसने गरमा गरम बहस कर वहा उपस्थित लोगो पर बिफर पडी और दत्तीगांव से अपने संबंधों का हवाला देने लगी उसने मंत्री को यहा तक कह दिया की वह मंत्री होगा तुम्हारे लिए, वह रेपिस्ट है। इतना सुनते ही एक मंत्री समर्थक उस लडकी को दत्तीगांव के बारे मे अपमानजनक शब्द बोलने पर आपत्ति जता रहा था तब उस लडकी ने अपने मोबाईल से कुछ दिखाया तब उस कार्यकर्ता की बोलती बंद हो गई।
वायरल वीडियो में लड़की ने कहा कि "राजवर्धन कहा है, आएगा वो आए ही उसको बर्बाद करने आपका होटल है तो उस समय आप आईडी नही मांग रहे थे मैने कितनी बार बोला ऑनर को भेजिए हम आपके रिसोर्ट मे आने तक नही वाले थे लेकिन राजवर्धन ने बोला, राजवर्धन अभी बोलेगा चलिए मेरे साथ मंत्री महोदय को अभी मै लेकर आती हु रूक जाओ, रोएगा मंत्री होगा आपका इस बार टीकीट नही मिल पाएगा उसको पता है कौन है मंत्री महोदय से बहुत नीचे है वो । मंत्री महोदय पैर छू लेंगे। मेरे भी पैर छू लेगे अभी आपका मंत्री कौन है पता आपको रेपिस्ट है, राजा घंटा अब मै यही रहुगी और दिखाउगी राजा साहब को ।"
Post a Comment