Ambani: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हुआ रोका, रोका राजस्थान के राजसमंद जिले के श्रीनाथजी मंदिर में हुआ

Ambani: Anant Ambani and Radhika Merchant were stopped, stopped at Shrinathji temple in Rajsamand district of Rajasthan

रिलायंस के मुखिया मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका हो गया है। बहुत जल्द दोनों की शादी होगी। शादी से पहले अनंत और राधिका का रोका हो गया है। कपल की रोका सेरेमनी से पहली तस्वीर सामने आ गई है। रोके का यह कार्यक्रम राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ। अनंत और राधिका की शादी कब होगी, इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अनंत और राधिका लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं। राधिका अंबानी परिवार के हर आयोजन में नजर आती हैं। अब बहुत जल्द वे अंबानी परिवार की छोटी बहू बन जाएंगी। अनंत और राधिका के रोके बाद बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक परिमल नाथवानी ने दोनों को ट्वीट कर बधाई दी है।

# प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना हैं राधिका मर्चेंट

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक दूसरे को बचपन से ही जानते हैं। साल 2018 में दोनों की साथ में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में हरे रंग के परिधान में नजर आए थे। राधिक एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना भी हैं।

# जून 2022 में अंबानी परिवार ने अरंगेत्रम सेरेमनी का किया था आयोजन 
Ambani: Anant Ambani and Radhika Merchant were stopped, stopped at Shrinathji temple in Rajsamand district of Rajasthan

इसी साल जून में अंबानी परिवार ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया था। वहां बॉलीवुड के नामी सितारे पहुंचे थे। आयोजन से राधिका के शास्त्रीय नृत्य करते हुए करते हुए कई वीडियो सामने आए थे, जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की थी। 

एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट की बेटी हैं राधिका मर्चेंट

राधिक मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका के पिता विरेन की भी देश के समृद्ध शख्सियतों में गिनती होती है। राधिका ने अपनी स्कूलिंग मुंबई में की है। इसके बाद वे स्टडी के लिए न्यूयॉर्क गईं थीं। वहां उन्होंने पॉलिटिक्स और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की। ग्रैजुएशन पूरी करने के बाद 2017 में उन्होंने इसप्रावा में एक सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया। उन्हें रीडिंग, ट्रैकिंग और स्वीमिंग का शौक है। 

क्लासिकल डांसर हैं राधिका 

राधिका की एजुकेशन की बात करें तो वह इकोनॉमिक्स में बैंचलर्स की डिग्री पूरी कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी ये डिग्री न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है। इसके साथ ही राधिका एक फेमस क्लासिकल डांसर हैं। भारत के अलावा बाहर के देशों में भी वह कई बार अपनी परफॉर्म कर चुकी हैं। राधिका ने गुरू भावना ठक्कर से नृत्य की शिक्षा ली है। 

0/Post a Comment/Comments