सीधी जिले में फूड प्वाइजनिंग से 100 से ज्यादा लोग बीमार


सीधी। सीधी जिले में आज फूड प्वाइजनिंग से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। जिनमें बच्चों और महिलाओं की संख्या ज्यादा है। सभी ने मेले में चाट-फुल्की खाई थी। जिसे खाने के आधे से एक घंटे बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। लोगों को चक्कर आने लगे और उल्टी होने लगी, वहीं कुछ लोग बेहोश होकर गिर गए। यह देख मेले में अफरा-तफरी मच गई। बीमारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन ले जाया गया। यहां अस्पताल में जगह कम होने पर 20 लोगों को रेफर किया गया है।

0/Post a Comment/Comments