भोपाल। राजधानी के पुराने बाजार मारवाड़ी रोड स्थित
लकी कनेक्शन चाइनीस सामान बेचने वालों के गोदाम मे आग लग गई।
मौके पर सहायक पार अधिकारी प्यार खान मौजूद
मौके पर थाना प्रभारी कोतवाली एल दी मिश्रा बल के साथ मौजूद हैं, शाम करीब 6:30 बजे आग लगी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने में समस्या आई, इसलिए देर तक आग नहीं बुझाई जा सकी। युनानी शफाखाना, पुल बोगदा बैरागढ़, फतह गढ़ की दमकलें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
तीसरी मंजिल पर आग पर काबू पाने लगे फायरमैन
फतहगढ़ के फायर मेन रियाज़ कर रहे आग पर काबू
लगातार आग खिलौने में लग रही है।
Post a Comment