भोपाल। तमिल संगम भोपाल और कला केंद्र की ओर से एक शाम भजन और गजल के नाम कार्यक्रम का आयोजन बीएचईएल के कल्चरल ऑडिटोरियम में किया गया। इस शाम को अपने भजनों से सजाया अनूप जलोटा के परम शिष्य और भोपाल के जाने माने भजन एवं गजल गायक सत्यनारायण नायर ने। वे कई सेलेब्रिटी गायकों के साथ मंच साझा कर चुके हैं। नायर ने भजनों की शुरुआत अपने गुरु के सबसे पॉपुलर भजन ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन... से की। इसके बाद उन्होंने जैसे मेरा जीवन तेरे हवाले प्रभु, हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह... और हंगामा है क्यों बरपा... जैसे गीत पेश किए। सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया...गीत में उनका साथ उनकी तीन बहनों डा उषा नायर, डा.दीपा एस कुमार, डा. संध्या नायर ने दिया और समां बांध दिया। उन्होंने जब ओ लाल मेरी...दमादम मस्त कलंदर..गाया तो पूरा हाल झूमने लगा और तालियों से गूंज उठा। भोपाल के संभागायुक्त मालसिंह भयडिय़ा की उपस्थिति में डॉ शुभाशीष बनर्जी, चेयरमैन इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया एमपी चैप्टर एवम् उप सचिव नगरीय विकास एवम् आवास विभाग, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। आरबीएल बैंक के क्लस्टर हैड जहीरुल हसन तथा ब्रांच मैनेजर अजय श्रीवास्तव। प्रोजेक्ट मैनेजर मैत्री प्रोजेक्ट भोपाल केयर हॉस्पिटल भूमिका इंदौरी, दैनिक सांध्यप्रकाश के स्थानीय संपादक संजय सक्सेना, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संतोष सिंह परिहार, कर्मचारी नेता उदित भदौरिया, मोहन अय्यर, सचिव कलाकेंद्र डॉ जी कुमार, अध्यक्ष तमिल संगम श्री सुब्रमण्यम, श्रीमती उमा अशोक, अशोक वी एस, कार्यक्रम समन्वयक कलाकेंद्र भोपाल के संस्थापक प्रमोटर टीएस रामचंद्रन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। श्रोताओं ने श्री नायर के भजनों और गजलों का जमकर लुत्फ उठाया।
Post a Comment