भोपाल के निकट मध्यान्ह भोजन खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भोपाल । राजधानी से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित बैरसिया ब्लॉक के भैसोंदा गांव के सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद बच्चों की सेहत बिगड़ गई। स्कूल ही एक छात्रा की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे बैरसिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम बैरसिया आदित्य जैन, एसडीओपी केके वर्मा, थाना प्रभारी बैरसिया गिरीश त्रिपाठी ने स्कूल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह को निलंबित कर दिया गया है। अब मध्यान्ह भोजन का काम नया समूह संभालेगा

0/Post a Comment/Comments