डिजिटल मुद्रा की आड़ में 875 लोगों से 45 करोड़ का फ्रॉड ... साइबर क्राइम ब्रांच ने दबोचा ...

भोपाल। साइबर क्राइम पुलिस ने डिजिटल मुद्रा यूनाइटेड स्टेट डिजिटल टेथर (USDT) में निवेश का झांसा देकर फ्राॅड करने वाले को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी देशभर के 875 लोगों से 45 करोड़ का फ्रॉड कर चुका है। इनमें इंदौर, भोपाल के कई बड़े अफसरों और बिजनेसमैन भी शामिल हैं। मास्टर माइंड सचिन डहाके महाराष्ट्र के अमरावती का रहने वाला है।

तेलंगाना से चल रही कंपनी

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जम्मीकुंटा जिला करीमनगर (तेलंगाना) से कंपनी को ऑपरेट किया जा रहा है। पुलिस ने छापा मार कर आरोपी सचिन डहाके को गिरफ्तार कर लिया। वह मूलरूप से महाराष्ट्र के अमरावती का रहने वाला है। उसने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में डिप्लोमा किया है। आरोपी ने तेलंगाना में कॉमसिस इन्फोटेक नाम की फर्जी कंपनी बनाई। इसी कंपनी में निवेश कराने का झांसा देकर लोगों से ठगी शुरू कर दी। आरोपी के पास से 2 लैपटॉप, 2 एटीएम, 2 मोबाइल, 2 सिम, 1 सील, 1 राउटर जब्त किए गए हैं।

चेन मार्केटिंग की तरह करते थे काम

डीसीपी के मुताबिक आरोपी चेन मार्केटिंग की तरह काम करते थे। उन्होंने सोशल मीडिया टेलीग्राम पर ब्लॉक चेन बना रखा था। इसमें वह लोगों को जोड़कर उन्हें निवेश का झांसा देते। तीन और लोगों को कंपनी से जोड़ने पर एक्स्ट्रा इंसेंटिव का झांसा भी देते थे। लोग भी लालच में आकर अन्य लोगों को जोड़ते चले जाते थे। इस तरह आरोपी पिरामिड की तरह काम करते थे।

0/Post a Comment/Comments