पैसों का हिसाब दे बीजेपी
केके मिश्रा ने कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार इस बिल्डिंग की जगह अब दस मंजिला इमारत बनेगी। इसमें डेढ़ सौ करोड़ रुपए लग रहे हैं। जो राशि नए कार्यालय के निर्माण में लगेगी, वो राशि भाजपा के पास कहां से आई है? बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए।
कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट
कांग्रेस नेता ने कहा कि BJP कार्यालय में दुकानों से रोजी-रोटी चलाने वाले दुकानदार अब बेरोजगार हो गए हैं। भाजपा अगर 40-50 लाख दुकानदारों को देती भी है, तो वो पैसा भाजपा के पास कहां से आया? इसका हिसाब भी देना चाहिए।
BJP ने अपने आदमी से लगवाई आग
केके मिश्रा ने कहा BJP की ओर से बेसमेंट में आग लगाई गई। दावा करते हुए कहा- BJP का ही आदमी आग लगाता दिख रहा है, जिससे दुकान में रहने वाले जलकर खाक हो जाएं और दुकानदारों को पैसे न देने पड़ें। हम भाजपा के उस नेता का CCTV फुटेज भी जारी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि पूरे मामले में उस नेता और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर कार्रवाई की जाए। भाजपा के दबाव में आज तक हबीबगंज पुलिस ने आरोपी से आज तक पूछताछ तक नहीं की है।
बीजेपी की सफाई
कांग्रेस के आरोप पर BJP के कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ने कहा, मुझे लगता है कि कांग्रेस के प्रवक्ता को अपने जवाहर भवन और इंद्रा भवन की ज्यादा चिंता करनी चाहिए। BJP ने जब जैसी जरूरत हुई, उस हिसाब से कार्यालय को बनाया है। कार्यकर्ताओं के खून-पसीने की कमाई से, सहयोग से निर्माण हो रहा है, उनके पेट में दर्द नहीं होना चाहिए।
Post a Comment