दुकानें खाली कराने बीजेपी ऑफिस के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगाई..कांग्रेस ने जारी किए फुटेज, आरोप- प्रत्यारोप का दौर..

भोपाल। भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय को तोड़कर नया ऑफिस बनाया जा रहा है। राजधानी के 7 नंबर स्टॉप इलाके में पुरानी इमारत को गिराने का काम 4 दिन पहले शुरू हो चुका है। 1991 में बनाए गए BJP ऑफिस के साथ ही दुकानें भी बनाई गई थीं। नए ऑफिस निर्माण के लिए इन दुकानों को खाली कराने के लिए भी BJP की ओर से निर्देश दिए गए, लेकिन दुकानदारों ने दुकानें खाली करने से इनकार कर दिया है।

कांग्रेस भी इन दुकानदारों के समर्थन में उतर आई है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने BJP पर दुकानों में आग लगवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस की ओर से इसके CCTV फुटेज भी जारी किए गए हैं। बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर मिलाकर करीब 25 दुकानें हैं। आग से किसी दुकान को नुकसान नहीं हुआ, फायर बिग्रेड ने आग बुझा दी थी। इस मामले में दुकानदार भी नहीं बोल रहे हैं।

PCC में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा- BJP का मजबूत मुख्यालय 27 साल पहले बनाया गया। इसे दीनदयाल परिसर कहा जाता है। जब भाजपा आर्थिक संकट से जूझ रही थी, तब उस समय के नेताओं ने इस कार्यालय को महज ढाई करोड़ रुपए में बनाया था। ऐसा कहा जाता है कि दो करोड़ रुपए कार्यकर्ताओं से जुटाए गए थे और पचास लाख रुपए संघ की विचारधारा में काम करने वाले लोगों को दुकान देने के नाम पर लिए थे। कार्यालय की जमीन को अर्जुन सिंह ने आवंटित किया था। इस बिल्डिंग को भोपाल नगर निगम ने जर्जर घोषित नहीं किया है। इसके बावजूद इसे तोड़ा जा रहा है।

पैसों का हिसाब दे बीजेपी
केके मिश्रा ने कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार इस बिल्डिंग की जगह अब दस मंजिला इमारत बनेगी। इसमें डेढ़ सौ करोड़ रुपए लग रहे हैं। जो राशि नए कार्यालय के निर्माण में लगेगी, वो राशि भाजपा के पास कहां से आई है? बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए। 

कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट

कांग्रेस नेता ने कहा कि BJP कार्यालय में दुकानों से रोजी-रोटी चलाने वाले दुकानदार अब बेरोजगार हो गए हैं। भाजपा अगर 40-50 लाख दुकानदारों को देती भी है, तो वो पैसा भाजपा के पास कहां से आया? इसका हिसाब भी देना चाहिए।

BJP ने अपने आदमी से लगवाई आग
केके मिश्रा ने कहा BJP की ओर से बेसमेंट में आग लगाई गई। दावा करते हुए कहा- BJP का ही आदमी आग लगाता दिख रहा है, जिससे दुकान में रहने वाले जलकर खाक हो जाएं और दुकानदारों को पैसे न देने पड़ें। हम भाजपा के उस नेता का CCTV फुटेज भी जारी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि पूरे मामले में उस नेता और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर कार्रवाई की जाए। भाजपा के दबाव में आज तक हबीबगंज पुलिस ने आरोपी से आज तक पूछताछ तक नहीं की है।

 बीजेपी की सफाई

कांग्रेस के आरोप पर BJP के कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ने कहा, मुझे लगता है कि कांग्रेस के प्रवक्ता को अपने जवाहर भवन और इंद्रा भवन की ज्यादा चिंता करनी चाहिए। BJP ने जब जैसी जरूरत हुई, उस हिसाब से कार्यालय को बनाया है। कार्यकर्ताओं के खून-पसीने की कमाई से, सहयोग से निर्माण हो रहा है, उनके पेट में दर्द नहीं होना चाहिए। 

0/Post a Comment/Comments