चुनाव प्रचार के दौरान रुपए बांट रहे मंत्री... वोट के बदले नोट को बता रहे दक्षिणा...


भोपाल। मप्र के 19 नगरीय निकायों में चुनाव हो रहे हैं। आगामी 20 जनवरी को इन निकायों में मतदान होना है। निकाय चुनाव के प्रचार में धार पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई। इस फोटो में मंत्री मोहन यादव पैसे देते नजर आ रहे हैं। मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस फोटो को शेयर करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार रात एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की। मोहन यादव धार में नगरीय निकाय चुनाव के वार्ड 24 में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम पाल के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। चुनाव प्रचार की फोटो मंत्री के अधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर शेयर हुई। इसमें एक महिला मंत्री को तिलक लगा रही है और मंत्री आपने हाथ में पर्स और पांच सौ के नोट लिए दिख रहे हैं। मंत्री के अधिकारिक सोशल मीडिया पर फोटो शेयर होने के बाद बवाल मच गया।

कांग्रेस की मांग, कार्रवाई करे चुनाव आयोग

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा राज्य निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, क्या प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के द्वारा उनके ही अधिकारिक ट्विटर हेंडिल से पोस्ट की गई तस्वीर पर कोई कार्रवाई करेगा क्या? जिसमें वो धार जिले में पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार में मतदाताओं को नोट बांटते दिख रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments