भोपाल। एक चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है, तो हम क्या मुख्य मंत्री नहीं बन सकते...? सोचने से तो कोई रोक नहीं सकता, शायद इसी सोच के साथ प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में  लोगों को चाय पिलाते नजर आए।
असल में मध्य प्रदेश में भाजपा के मजबूत खिलाड़ी और राजनीति की गणित में माहिर सूबे के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां तेज कर दी हैं। नरोत्तम मिश्रा इन दिनों जनता की नब्ज टटोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मकर संक्रांति के मौके पर मां पीतांबरा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। गृहमंत्री एक कैफे के उद्घाटन के दौरान हाथ में चाय की केतली लेकर वहां मौजूद लोगों को चाय पिलाते भी नजर आए। डॉ. नरोतम मिश्रा ने कहा कि हम आपका दिल जितने के लिए और सूबे के विकास के लिए राजनीति करते हैं। दूसरी ओर कांग्रेस बस हमें गाली देने के लिए राजनीति करती है।नरोत्तम मिश्रा अपने तीन दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे। उन्होंने ग्राम घुंघसी से हिडोरा मुख्य सड़क मार्ग का भूमि पूजन करते हुए अपने उस कर्मपथ को कविता के माध्यम से साझा किया। उन्होंने कहा आज नहीं तो कल हम सबका दिल जीत ही लेंगे। इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर करारा हमला भी बोला। उन्होंने गांव के लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस की बरगलाने वाली बातों में ना आएं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विकास कार्यों को महत्व दें। 
ये तो रही कार्यक्रम की बात, लेकिन उनका चाय पिलाने वाला वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रहा है। और चर्चा भी चल निकली है उनकी चाय और हाथ में केतली की। 
 
  
Post a Comment