कैलाश विजयवर्गीय उवाच.. दिग्विजय शिवराज दोनों गुरु... पर कौन किसका...?


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गुरु हैं ...! या कहना है बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का। लेकिन वे ये साफ नहीं करते हैं की कौन किसका गुरु है, या दोनों ही गुरु हैं? वैसे जहां तक कैलाश विजयवर्गीय की बात है, शिवराज उनके साथी रहे हैं और दिग्गी राजा सीनियर। 

असल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की शनिवार को स्टेट हैंगर पर मुलाकात  और इसके फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। दो धुर विरोधी दिग्गज नेताओं की काफी देर तक हुई इस मुलाकात को जहां कुछ लोग एक सामान्य शिष्टाचार मुलाकात मान रहे हैं तो कई मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी चुटकी ली और कहा कि मैंने भी दोनों का यह फोटो आज ही देखी है। मैं पता करता हूं, दोनों ही ‘गुरु’ हैं।

 इंदौर में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने भी थोड़ी देर पहले उसे देखा। मैं देख रहा था कि पुराना फोटो है या अभी का है। फिर सोशल मीडिया से ही पता चला कि यह फोटो अभी का है। जब उनसे इस मुलाकात के मायने पूछे गए तो उन्होंने हंसकर कहा कि मैं दोनों से बात करूंगा, वे दोनों ही गुरु हैं।

शिवराज सिंह और दिग्विजय सिंह लंबे समय बाद मिले और दोनों के बीच काफी देर तक बात हुई।

सुगबुगाहट न हो तो राजनीति कैसी?

खुद के प्रदेश अध्यक्ष बनने की सुगबुगाहट के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि सुगबुगाहट तो होनी चाहिए। सुगबुगाहट न हो तो राजनीति कैसी, इसलिए सुगबुगाहट तो होती रहनी चाहिए। अब चुनाव में दिन कितने बचे हैं। केंद्रीय नेतृत्व में परिवर्तन की सुगबुगाहट पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां (पार्टी) तो ऐसी कोई चर्चा नहीं है। मैं राष्ट्रीय महामंत्री हूं और जवाबदारी के साथ यह बात कह रहा हूं। मैं खुद अखबारों में पढ़ता हूं कि मोदीजी गुजरात का फार्मूला मप्र में लागू करेंगे, ऐसा मीडिया ही छापता है, हमें क्या पता। यह सवाल मीडिया का है और जवाब भी उसका है।

इस मुलाकात पर एक चर्चा ये भी है कि शिवराज प्रदेश में गुजरात मॉडल की चर्चा से परेशान हैं और दिग्गी कमलनाथ के एकला चलो फार्मूले से। कहीं ना कहीं इस हालात पर भी बात हो सकती है। वैसे संविदा पर चल रहे प्रदेश के सीएस इकबाल सिंह बैंस दोनों के करीबी रहे हैं। 

0/Post a Comment/Comments