राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सेवांकुर भारत संस्था उपक्रम बोले 'चिकित्सक सेवाभाव को प्राथिमकता दें'

Governor Mangubhai Patel said, 'Physicians should give priority to service'

सेवांकुर भारत संस्था का 'एक सप्ताह देश के नाम' यह उपक्रम गत सात साल से देश के विभिन्न क्षेत्रों में संपन्न हुआ है। इस साल यह उपक्रम झाबुआ, मध्य प्रदेश के शिवगंगा प्रतिष्ठान के परिसर में 23 मार्च से लेकर 29 मार्च तक संपन्न हुआ। इस उपक्रम के अंतर्गत देशभर से वैद्यकीय विद्यार्थी और चिकित्सक सात दिन वनवासी क्षेत्र का अनुभव लेते हैं और अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। इस अनूठे उपक्रम का सांगता समारोह मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के द्वारा इंदौर स्थित रवींद्र नाट्यगृह में 29 मार्च को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में डॉ जयंतीभाई भाडेसिया (पश्चिम क्षेत्र संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), अशोक सोहनी (मध्य क्षेत्र संघचालक, रा. स्व. संघ) और अशोक खंडेलवाल मौजूद थे। मंच पर 'एक सप्ताह देश के नाम' इस उपक्रम के प्रमुख डॉ राजेश पवार, सहप्रमुख डॉ आरती रोजेकर और डॉ किरण अल्हाट उपस्थित थे।

सेवा का ये बीज हर चिकित्सक में जाना चाहिए- राज्यपाल मंगुभाई

राज्यपाल मंगुभाई ने कहा इस उपक्रम के माध्यम से सेवा का ये बीज हर चिकित्सक में जाना चाहिए। उन्होंने सिकल सेल बीमारी के आंकड़ों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी को इसमें जुड़कर इस बीमारी को नष्ट करना चाहिए। सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने सबका अभिनंदन किया। सेवांकुर भारत संस्था से वैद्यकीय क्षेत्र में एक अनूठी पहल शुरू हुई है, जिससे समाज को अपेक्षाएं हैं। 

कम दामों में अत्याधुनिक और समाजाभिमुख सेवा देने 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं परिचय से हुई। सेवांकुर भारत इस संस्था का प्रास्ताविक डॉ नितीन गादेवाड (संयोजक, सेवांकुर भारत) ने किया। सन् 1989 में संघप्रेरित युवा तज्ञ चिकित्सकों ने समाज में कम दामों में अत्याधुनिक और समाजाभिमुख सेवा देने के लिए शुरू किया था। संभाजीनगर स्थित डॉ हेडगेवार रुग्णालय सेवांकुर भारत की मातृसंस्था है। इस उपक्रम के माध्यम से वनवासी क्षेत्र में अपने देश के बंधुओं के बीच रहकर वैद्यकीय छात्रों में सामाजिक संवेदनशीलता का संस्कार देने की कोशिश सेवांकुर यह संस्था करती है। संवेदनशील एवं समाजाभिमुख वैद्यक चिकित्सक देश के हित में तैयार करना, ऐसा सेवांकुर का उद्देश्य है।


Post a Comment