Madhu Mantena Wedding: ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माता मधु मंटेना और लेखिका व योगा टीचर इरा त्रिवेदी बीते दिन यानी रविवार को एक-दूजे के हो गए।
मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शादी में बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। वहीं, अब मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस भी कपल को खूब बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Animal Pre-Teaser: एक्शन और ड्रामा से भरपूर है ‘एनिमल’, फिल्म का प्री-टीजर आउट
शादी के बाद इरा ने शेयर किया खास पोस्ट
अपनी शादी के बाद इरा ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। दरअसल, इरा ने शादी की फोटोज को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- ‘अब मैं पूरी हो गई।’ इसके साथ ही अगर इस कैप्शन को गौर से देखा जाए तो कैप्शन में I और M उनके नाम के पहले लेटर की ओर इशारा कर रहा है और कैपीटल में लिखा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कपल की शादी की फोटोज
सोशल मीडिया पर कपल की शादी के फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं। वहीं, शनिवार को कपल की ग्रैंड मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इस समारोह में भी बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। साथ ही इस इवेंट में आमिर खान, ऋतिक रोशन, राजकुमार राव वाइफ पत्रलेखा के साथ, एक्टर प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी के अलावा कई और सितारों को स्पॉट किया गया।
यह भी पढ़ें- ZHZB BO Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के पार पहुंची फिल्म, 10वें दिन किया इतना कलेक्शन
मधु मेंटाना की दूसरी शादी है ये
बता दें कि ये मधु मेंटाना की दूसरी शादी है। इससे पहले मधु ने फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और फिर इन्होंने तलाक ले लिया था। वहीं, अब मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी ने पूरी रीति-रिवाज से शादी कर ली है और दोनों एक दूसरे के हो गए हैं। अपनी शादी में कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था। साथ ही इनकी शादी की फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
The post Madhu Mantena Wedding: एक-दूजे के हुए मधु मेंटाना-इरा त्रिवेदी, शादी के बाद किया खास पोस्ट appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment