SatyaPrem Ki Katha New Song Released: इन दिनों कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अपनी आने वाली फिल्म ”सत्यप्रेम की कथा” को लेकर खूब चर्चाओं में है। अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो फैंस को बेहद पसंद आया था। इसके बाद फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया और अब इस फिल्म का एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Karan Deol’s pre wedding function: करण-दृशा की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की वीडियोज आई सामने, देखें
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर किया शेयर
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर नया ट्रैक गुज्जु पटाका शेयर किया है। इस गाने में कार्तिक आर्यन दूल्हे की एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म की इस गाने में गुजरात का कल्चर देखने को मिल रहा है और कार्तिक भी गुजराती लड़के के लुक में एकदम जच रहे हैं। फैंस को इस फिल्म का पहला गाना बहुत पसंद आया था। वहीं, अब ये गाना भी लोगों को पसंद आ रहा है।
म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है सत्यप्रेम की कथा
वहीं, अगर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस फिल्म की बात करें तो ये फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है। इसके साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ”सत्यप्रेम की कथा” में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। साथ ही इनके अलावा फिल्म में गजराज राव, सुप्रिया पाठक, ऋतु शिवपुरी, और महरु शेख भी अहम किरदारों निभाते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- ZHZB BO Collection Day 14: बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही फिल्म, 14वें दिन किया इतना कलेक्शन
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं, अगर इस फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो समीर विद्वांस ने सत्यप्रेम की कथा का डायरेक्शन किया है। साजिद नाडियडवाला, शारीन मंत्री केड़िया और किशोर अरोड़ा ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूसर किया है। वहीं, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
फिल्म की कहानी
इसके साथ ही अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें मॉर्डन लव की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में कथा एक हाई सोसाइटी गुजराती लड़की है तो वहीं सत्यप्रेम मिडिल क्लास गुजराती लड़का है, जो अपनी ही दुनिया में मस्त है। वहीं, फिल्म में दिखाया जाएगा कि कथा और सत्यप्रेम के लिए साथ रहना कितना मुश्किल हो जाएगा और फिल्म की पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।
The post SatyaPrem Ki Katha New Song Released: कार्तिक-कियारा की फिल्म का नया गाना रिलीज, ‘गुज्जु पटाका’ बन एक्टर ने किया कमाल appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment