Vivek Agnihotri on Bloody Daddy: शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ (Bloody Daddy) 9 जून को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज हो गई। बता दें कि मेकर्स ने इसे फ्री में दिखाने का फैसला किया है। अब इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इसे बॉलीवुड की बर्बादी बताई है।
ब्लडी डैडी पर दी प्रतिक्रिया (Vivek Agnihotri on Bloody Daddy)
शाहिद कपूर के लीड रोल वाली फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ (Bloody Daddy) को हाल ही में ओटीटी पर फ्री में रिलीज किया गया। अब इस पर आपत्ति जताते हुए फेमस फिल्ममेकर विवेक अग्नहोत्री (Vivek Agnihotri) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में वे इस फिल्म को फ्री दिखाने पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
विवेक अग्निहोत्री का पोस्ट
‘ब्लडी डैडी डैडी’ की फ्री स्ट्रीमिंग से नाराज विवेक ने 9 जून की सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर एक न्यूजपेपर का ऐड शेयर करते हुए लिखा- ”क्यों कोई 200 करोड़ रुपए की फिल्म को मुफ्त में दिखाएगा? यह कौन सा पागलपन वाला बिजनेस मॉडल है? बुरी खबर यह है कि बॉलीवुड खुद अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा है।’अब विवेक की इस पोस्ट पर सेलेब्स तो नहीं पर फैंस का जमकर रिएक्शन आ रहा है। इस दौरान विवेक और यूजर के बीच में सोशल मीडिया के जरिए बातचीत भी हुई।
ये भी पढ़ेंः आठवें दिन भी थिएटर में टिके रहे विक्की कौशल-सारा अली खान
यूजर के कमेंट पर दिया रिप्लाई
दरअसल एक यूजर ने लंबा-चौड़ा कमेंट करते हुए लिखा- ”यह जियो का बिजनेस मॉडल है। जियो ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए सबकुछ कुछ महीनों के लिए मुफ्त में देते हैं फिर वह ग्राहकों को अपने प्लेटफॉर्म पर बनाए रखने के लिए थोड़े पैसे लेने लगते हैं। इससे दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को भी अपना चार्ज कम करना पड़ेगा और ऐड के जरिए कमाना पड़ेगा। उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं बचेगा। ओटीटी को ऐड से मुक्त प्लेटफॉर्म होना चाहिए. हालांकि यह भी जल्द टीवी में बदल जाएगा।” इस यूजर के कमेंट पर विवेक ने रिप्लाई किया- ”तो इस तरीके से 200 करोड़ रुपए उनके ऐड का कोस्ट है?”
Why would anyone show a 200 cr film for free? What’s this insane business model?
Sad news is that Bollywood is celebrating its own destruction. pic.twitter.com/OcpQyfgCEE
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 9, 2023
जबरदस्त एक्टिंग से बटोरी तालियां
फिल्म की बात करें फिल्म के करैक्टर की तो शाहिद कपूर ने सुमैर के कैरेक्टर में जो ‘ब्लडी’ ब्रिलिएंट परफॉरमेंस दी है, वो उन्हें एक्शन हीरो की लीग में बहुत आगे लाकर खड़ा कर देती है। वहीं राजीव खंडेलवाल ने एक करप्ट नॉरको ऑफिसर के कैरेक्टर में बिल्कुल गिरगिट जैसा काम किया है। ड्रग लॉर्ड सिकंदर बने रोनित के कैरेक्टर में डॉर्क कॉमेडी वाला अंदाज कमाल का है। संजय कपूर और डायना पेंटी की भी अपने किरदारों पर अच्छी पकड़ है।
The post Vivek Agnihotri on Bloody Daddy: ‘ब्लडी डैडी’ को OTT पर फ्री दिखाने पर भड़क उठे फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment