ZHZB BO Collection Day 16: अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर फैंस में पहले से ही बहुत क्रेज था। वहीं, ये फिल्म शुक्रवार यानी 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
सारा और विक्की की इस फिल्म को दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी के साथ अब इस फिल्म का 16वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें- Adipurush की रिलीज से Zara Hatke Zara Bachke का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गिरा, जानें 15वें दिन की कमाई
Zara Hatke Zara Bachke ने बॉक्स ऑफिस पर 16वें दिन की इतनी कमाई
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के 16वें दिन शनिवार को 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। इसी के साथ अब फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ का कुल कलेक्शन 65.53 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म की बीते 15 दिनों की कमाई
वहीं, अगर इस फिल्म की बीते 15 दिनों की कमाई की बात करें तो विक्की और सारा की इस फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़ का कलेक्शन किया और दूसरे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ और तीसरे दिन 9 करोड़, चौथे दिन 3.80 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 3.87 करोड़ और 6वें दिन 3.60 करोड़, 7वें दिन 3.25 करोड़ और 8वें दिन 3.30 करोड़ और 9वें दिन 5.50 करोड़ और 10वें दिन 6.75 करोड़ और 11वें दिन 2.70 करोड़ और 12वें दिन 2.50 करोड़ और 13वें दिन 2.25 करोड़, 14वें दिन 2 करोड़ रुपये और 15वें दिन 75 लाख का कारोबार किया है।
यह भी पढ़ें- Adipurush box office collection Day 1: विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर छाई आदिपुरूष, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
Zara Hatke Zara Bachke की स्टार कास्ट
वहीं, अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान ने लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इनके अलावा फिल्म में ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं।
The post ZHZB BO Collection Day 16: बॉक्स ऑफिस पर गिरने लगी फिल्म की कमाई, 16वें दिन किया इतना कलेक्शन appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment