सेक्स रैकेट में सजा पा चुके नेता भाजपा में शामिल..कृषि मंत्री ने CM हाउस ले जाकर दिलाई सदस्यता, कांग्रेस ने कहा बीजेपी की वाशिंग मशीन में अपराध धुल जाते हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश BJP हरदा के रामकृष्ण पटेल को पार्टी जॉइन कराने के बाद घिर गई है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस का कहना है कि जिसे कोर्ट सेक्स रैकेट केस में 3 साल की सजा दे चुकी है, CM ने उसे पार्टी में धूमधाम से शामिल कराया।
रामकृष्ण पटेल को मध्यप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को CM हाउस ले जाकर पार्टी जॉइन कराई। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पटेल ने सदस्यता ग्रहण की। वे हरदा से पूर्व कांग्रेस विधायक नन्हे सिंह पटेल के बेटे हैं। हरदा कृषि मंत्री का गृह क्षेत्र भी है।
जॉइनिंग से पहले कृषि मंत्री बोले- अपराधियों के लिए भाजपा में जगह नहीं
BJP ने पार्टी में जॉइनिंग से पहले नेताओं, कार्यकर्ताओं की स्क्रीनिंग के लिए न्यू जॉइनिंग टोली बनाई है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री कमल पटेल की मौजूदगी में इस टोली की मंगलवार को पहली बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि पार्टी में शामिल कराने से पहले कम से कम यह देखा जाए कि शामिल होने वाले का कहीं कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है। BJP के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयानबाजी तो नहीं की गई।
बैठक में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा, 'आपराधिक पृष्ठभूमि वालों के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है। जो देश - प्रदेश के विकास के लिए काम करना चाहता है, जो समाजसेवा और देश सेवा करना चाहता है, उन सबको हम भारतीय जनता पार्टी में शामिल करेंगे।' इस बैठक के बाद कृषि मंत्री ने खुद रामकृष्ण पटेल को अपने साथ CM हाउस ले जाकर BJP की सदस्यता दिलाई।
भाजपा की कथनी और करनी में पूरब और पश्चिम का फर्क: बबेले
कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने ट्वीट कर कहा, 'भाजपा की कथनी और करनी में पूरब और पश्चिम का फर्क है। आज सुबह (मंगलवार) BJP ने कहा कि पूरी जांच परख करके लोगों को पार्टी में शामिल करेगी, लेकिन मुख्यमंत्री ने एक ऐसे व्यक्ति को पार्टी में धूमधाम से शामिल किया, जिन्हें अदालत से देह व्यापार रैकेट के मामले में 3 साल की सजा मिल चुकी है। जब मुख्यमंत्री अपने हाथ से ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल करेंगे तो मध्यप्रदेश में महिला सुरक्षा का ग्राफ रसातल में जाना ही है।'
BJP की वॉशिंग मशीन में अपराध धुल जाते हैं': कुणाल चौधरी 
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा, 'BJP के पास ऐसी वॉशिंग मशीन है, जिसमें किसी भी अपराधी को लाओ, उस मशीन में डालो उसके अपराध धुल जाते हैं। क्या महिलाओं के प्रति यही भाजपा का सम्मान है? मुख्यमंत्री जवाब दें। बहुत लाड़ली बहना की बात करते हैं। जो बहनों पर अत्याचार करते हैं, उनको संरक्षण देने का काम करते हैं। सरकार में बैठे लोग बताएं, ये कौन सी और कैसी पॉलिसी है?'

0/Post a Comment/Comments